महलिया प्राथमिक विद्यालय पर मिड डे मील खाने के दौरान जल गया मासूम, ग्रामीणों ने DM से की शिकायत
आजमगढ़ :- जिलाधिकारी कार्यालय पर आज दर्जनों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप महलिया प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों पर कार्यवाही की मांग की। बता दे बीते 12 मई को शिक्षा खंड सठियांव के प्राथमिक विद्यालय महालिया में मिड डे मील खाने के दौरान एक बालक बुरी तरह जल गया था। जिसके बाद परिजनों संग पहुंचे ग्रामीणों ने विद्यालय पर घंटों हंगामा काटा। आज दर्जनों की संख्या में ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और दोषी शिक्षकों व शिक्षामित्रों पर कार्रवाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मीडिया से बातचीत में ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के शिक्षक मनमाना घर जाना डंग अपनाए हुए हैं। विद्यालय में बच्चों पर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जाता नाही अच्छी शिक्षा दी जाती है। वही शिक्षक भी समय से विद्यालय नहीं आते हैं मिड डे मील का खाना काफी गर्म था उसे ही बच्चों को परोस दिया गया खाना लेकर जाते वक्त मासूम गर्म खाने की वजह से जल गया। विद्यालय के शिक्षक लगातार लापरवाही बरतते हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से उचित कार्यवाही की मांग की है।