गब्बर हुआ घायल, अब इस खिलाड़ी के बैट से निकलेंगे शोले!
भारतीय टीम विश्व कप में बेहद शानदार प्रदर्शन कर रही है | शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ कर भारतीय टीम को बेहद बेहतरीन शुरुआत दी थी जिसकी वजह से भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को वह मैच हराया था लेकिन अब भारत को बड़ा झटका लगा है | ‘गब्बर’ के बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर है | जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर रखा गया है | धवन अब तीन हफ्ते तक कोई मैच नहीं खेल पाएंगे | यानी 13 जून को न्यूजीलैंड और 16 जून को पाकिस्तान से होने वाले बड़े मैचों के पहले ही टीम इंडिया को यह झटका लगा है |
रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की जीत के नायक रहे धवन तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल की उछाल लेती गेंद पर चोट खा बैठे थे | लेकिन उन्होंने दर्द की परवाह न करते हुए अपनी पारी जारी रखी और 109 गेंदों में 117 रनों की शानदार इनिंग्स खेली | हालाँकि धवन बैटिंग के बाद फील्डिंग करने नहीं आये थे| यह एक मामूली चोट लग रही थी लेकिन यह किसी को नहीं पता था की यह चोट इतनी ज्यादा होगी कि धवन को आगे के मुकाबले खेलने नहीं देगी |
धवन का न खेलना भारत के लिए बहुत बड़ा झटका साबित हो सकता है | धवन इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे है | भारत को अब उनके स्थान पर दूसरे प्लेयर को खिलाना होगा | अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि अब के एल राहुल जो कि 4 नंबर पर खेल रहे थे वह अब ओपनिंग करने आएंगे | रोहित शर्मा और राहुल ओपनिंग करते हुए नज़र आ सकते है | वही चौथे नंबर पर दिनेश कार्तिक या विजय शंकर को टीम में जगह मिल सकती है| वही कई लोग सोच रहे है कि अब चौथे नंबर पर ऋषभ पंत को खिलाया जा सकता है | 13 जून को भारतीय टीम को न्यूज़ीलैंड से मुकाबला करना है और न्यूज़ीलैंड बेहतरीन टीम है | यह मुकाबला टक्कर का होने वाला है | अब देखना होगा की भारतीय टीम में क्या नए बदलाव किये जायेंगे | वही धवन के सभी प्रशंसक उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे है |