हाथरस कांड में शासन-प्रशासन का अमानवीय चेहरा हुआ उजागर : प्रमोद तिवारी
अयोध्या। हाथरस की बेटी का जबरन अंतिम संस्कार किया जाना शासन प्रशासन के क्रूरतम चेहरे को उजागर करता है। यह विचार बुधवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य तथा आउटरीच कमेटी उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रमोद तिवारी ने व्यक्त किये। वे लखनऊ से सिद्धार्थनगर जाते समय अयोध्या में कुछ समय के लिए रुके थे। कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी ने कहा की हाथरस में दलित बेटी के साथ पहले बलात्कार किए जाने का सही मुकदमा ना लिखा जाना, इलाज में घोर लापरवाही होना तथा जब चंद सांसे बची तब पीड़िता को दिल्ली भेजना अत्यंत असंवेदनशील अमानवीय रहा।
उन्होंने कहा कि पीड़ित बेटी के अंतिम संस्कार के लिए मां-बाप के आंचल फैलाकर अनुरोध करने को ठुकराते हुए रात 2ः30 बजे तेल डालकर जला दिया जाना शासन प्रशासन के क्रूर चेहरे को उजागर करता है। प्रमोद तिवारी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी व महासचिव प्रियंका गांधी के साथ पुलिस ने बल प्रयोग तथा दुर्व्यवहार किया। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह तथा राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी के पर भी हमले करने दिए। यह पूरी तरह अलोकतांत्रिक अवैध एवं अमानवीय कार्य है। कहा कि यदि कांग्रेस के दोनों राष्ट्रीय नेता पहल नहीं करते तो शायद उस बेटी को न्याय दिलाने के लिए अन्य राजनीतिक दल एवं बड़े पैमाने पर सामान्य खड़े नहीं होते।