इन्फोसिस 100 अरब डॉलर का मार्केट कैप तक पहुंचने वाली चौथी भारतीय कंपनी बनी

 

 

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस मंगलवार को 100 अरब डॉलर का बाजार पूंजीकरण स्तर को छूने वाली देश की चौथी कंपनी बन गई। टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के बाद इन्फोसिस चौथी कंपनी है, जिसका बाजार पूंजीकरण कारोबार के दौरान 100 अरब डॉलर के पार पहुंचा।

कंपनी ने यह उपलब्धि सुबह के कारोबार में उस समय हासिल की, जब शेयर बीएसई में 52 सप्ताह के उच्च स्तर 1,755.6 रुपए पर कारोबार कर रहा था। इससे कंपनी का बाजार मूल्यांकन 74.77 लाख करोड़ रुपए यानी 100.78 अरब डॉलर पर पहुंच गया। हालांकि, कारोबार समाप्त होने से पहले कंपनी का शेयर शुरूआती लाभ को बरकरार नहीं रख पाया और 1.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,720.75 रुपए प्रति इक्विटी पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में इन्फोसिस का शेयर 1,750 पर खुला और उसके बाद 52 सप्ताह के उच्च स्तर 1,757 रुपए प्रति इक्विटी पर पहुंच गया। अंत में यह 0.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,721.5 रुपए प्रति इक्विटी पर बंद हुआ। बाजार पूंजीकरण (एमकैप) के लिहाज से 13.7 लाख करोड़ रुपए के मूल्यांकन के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर है। उसके बाद 13.44 लाख करोड़ रुपए के एमकैप के साथ टीसीएस का स्थान है। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 8.42 लाख करोड़ रुपए है।

Related Articles

Back to top button