5 सितंबर को भागलपुर में शहादत दिवस और प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानकारी

अर्जक संघ के प्रणेता भारत लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी की 50वीं शहादत दिवस की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

5 सितंबर को भागलपुर के वृंदावन होटल, जवारीपुर, तिलकामांझी में शोषित समाज दल के संस्थापक महामंत्री और अर्जक संघ के प्रणेता भारत लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी की 50वीं शहादत दिवस की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कुशवाहा की गरिमा संघ भागलपुर के बैनर तले शाम 04:00 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुशवाहा की गरिमा संघ के जिला संयोजक की अध्यक्षता में और प्रदेश संयोजक मनोज कुशवाहा ने भागलपुर के पदाधिकारियों के साथ उपस्थित होकर, होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी और कुशवाहा समाज से समारोह में संख्या बल के साथ शामिल होने की अपील की।

शाम के गोधूलि बेला (अर्ध्य सूर्यास्त) के बाद, शोषित समाज दल के संस्थापक महामंत्री और अर्जक संघ के प्रणेता भारत लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस के उपलक्ष्य में एक कैंडल मार्च निकाला गया। अगले दिन, 6 सितंबर को, कुशवाहा की गरिमा संघ भागलपुर के बैनर तले अमर शहीद जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में थी और सभी को सादर आमंत्रित किया गया।

Related Articles

Back to top button