आम जनता पर पड़ी महंगाई की मार, लखनऊ में ऑटो-टेम्पो का बढ़ेगा किराया
राजाजीपुरम में टेम्पो मालिकों की बैठक, दो रुपये प्रति स्टापेज टेम्पो का किराया बढ़ाने का प्रस्ताव पर सहमति
लखनऊ: सीएनजी यानी कम्प्रेस नेचुरल गैस के दामों में बढ़ोतरी के चलते ऑटो-टैम्पों का किराया दो रुपये प्रति स्टापेज बढ़ाने की तैयारी है। इस सिलसिले में टैम्पो-टैक्सी महासंघ की ओर से शुक्रवार को राजाजीपुरम में टेम्पो मालिकों की बैठक बुलाई गई। जिसमें सीएनजी की कीमत 80 रुपये प्रति किलो के पार पहुंचने पर दो रुपये प्रति स्टापेज टेम्पो का किराया बढ़ाने का प्रस्ताव पर सहमति बनी।
टेम्पो का किराया एसटीए की कमेटी ने तय किया
बता दे कि महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश राज ने बताया कि किराया बढ़ाने के संबंध में एक प्रस्ताव सोमवार को एसटीए सचिव से मिलकर सौपेंगे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में अंतिम बार टेम्पो का किराया एसटीए की कमेटी ने तय किया था। तब से लेकर अब तक 20 रुपये प्रति किलो सीएनजी के कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है।