बदनाम गालियां उड़ता बिहार का सच न्यूज़ नशा का स्टिंग ऑपरेशन
आइए दिखाते है पटना के बदनाम गालियां बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी के 7 साल इसके पूर्व महुआ फूल, गांजा, अफीम, डोडा, कच्चा स्प्रिट भी प्रतिबंधित था। परन्तु शराबबंदी के बाद से इन प्रतिबंधित जहर की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है। बिहार की सीमा उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और झारखंड से मिलती है। वहां से तस्करों को आसानी से ये सामान उपलब्ध हो जाते हैं। देखिए न्यूज़ नशा के कैमरे में कैद यह स्टिंग ऑपरेशन का सच पहला वीडियो राजधनी पटना के दीघा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां दीघा आशियाना ऑटो स्टैंड के समीप थाना के चंद कदम दूरी पर किस तरह गांजा का गोरख धंधा खुलियाम देखने को मिलेगा जिसका विसुअल न्यूज़ नशा के कैमरे में कैद की गई गांजा विक्रेता कहते है यहां सब मैनेज है ..
वही दूसरा वीडियो पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र शेखपुरा मोड़ का बताया जा रहा है बिहार पुलिस मुख्यालय के चंद कदम दूरी पर बिहार में गांजा का कारोबार धराइले बिक रहा है मगर पुलिस आंख में तेल दाल सोए बैठी है अब देखना यह होगा कि खबर चलने के बाद पटना पुलिस क्या कुछ कार्रवाई करती है|