पार्टी में अनुशासनहीनता बेहद जरूरी, नियम सभी के लिये बराबर:विप्लव

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की वरिष्ठ नेता पूर्व सासंद तथा अनुशासन समिति की अध्यक्ष विप्लव ठाकुर ने अनुशासन की महत्ता पर जोर देते हुए कहा है कि इसके बगैर कोई भी दल या परिवार आगे नहीं बढ़ सकता। उन्होंने कहा कि अनुशासन सबके लिए बहुत जरूरी है।

अनुशासन समिति की अध्यक्ष बनने और यहां समिति की पहली बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्रीमती ठाकुर ने कहा कि समिति के सभी सदस्यों को जिलाबार जिम्मेवारी सौंप दी गई है जो इन जिलों से सम्बंधित पार्टी की किसी भी शिकायत का पूरा अध्ययन कर अपनी जांच रिपोर्ट उन्हें देंगे। उसके बाद किसी भी शिकायत पर पूरे गुणदोष के आधार पर फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बड़े से बड़ा नेता हो, या छोटे से छोटा, नियम सबके लिए बराबर हैं।

उन्होंने बताया कि वह स्वयं कांगड़ा और शिमला जिलों से सम्बंधित पार्टी की शिकायतें देखेंगी। जबकि विधायक मोहन लाल ब्राक्टा-सोलन और सिरमौर, केवल सिंह पठानियां-मंडी और हमीरपुर, चेतराम ठाकुर-किन्नौर, लाहुल स्पिति और कुल्लू, संजय अवस्थी-ऊना, चम्बा और बिलासपुर का कार्य देखेंगे। शार्मिला पटियाल समन्वयक का कार्य देखेंगी।

श्रीमती ठाकुर के अनुसार बैठक में निर्णय लिया गया सभी नेताओं, पदाधिकारी, अग्रणी संगठन और पार्टी के सभी विभागों से कहा गया है कि उन्हें अपने किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम की पूर्व सूचना सम्बंधित जिला और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को देनी होगी। इसके अलावा कोई भी नेता, पदाधिकारी, अग्रणी संगठनों के पदाधिकारी अपने किसी नेता के खिलाफ मीडिया या सोशल मीडिया में जाते हैं तो यह भी अनुशासनहीनता के दायरे में माना जायेगा और उसके खिलाफ पार्टी नियमों के तहत कार्यवाही होगी।

उन्होंने साफ किया कि चार नगर निगम चुनावों में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ पार्टी से जुड़ा कोई भी इन चुनावों में उतरता है तो यह भी अनुशासनहीनता के दायरे में लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button