दक्षिण 24 परगना में देसी बम, विस्फोटक और हथियार बरामद
कोलकाता, पश्चिम बंगाल पुलिस ने इसी महीने होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले दक्षिण 24 परगना के भांगोर में इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के एक कार्यकर्ता के घर से देसी बम, विस्फोटक, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।
पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर सोमवार रात सीतूरी में आईएसएफ के कार्यकर्ता जलील मोल्ला के घर पर छापा मारा और तलाशी के दौरान बम, विस्फोटक सामग्री, एक पिस्तौल और कुछ गोलियां बरामद की। इस दौरान मुख्य आरोपी जलील फरार हो गया लेकिन पुलिस ने उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़े – कर्नाटक में जिलेटिन छड़ों में विस्फोट से छह लोगों की मौत, मोदी ने जताया शोक
पश्चिम बंगाल में विधानसभा की 294 सीटों के लिए 27 मार्च से शुरू होने वाले आठ चरण के मतदान की घोषणा के बाद विस्फोटकों की इस तरह की यह पहली बरामदगी है।
फुरफुरा शरीफ प्रमुख पीरजादा अब्बास सिद्दीकी ने हाल ही में आईएसएफ को लॉन्च किया है। आईएसएफ ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि वह पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करवा रही और उन्हें झूठे आरोपों में फंसाने का प्रयास कर रही है। उसने तृणमूल कांग्रेस पर अपने समर्थकों पर हमला करने का भी आरोप लगाया।