भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों से ज्यादा है ठीक होने वाले मरीज, भारत में कोरोना का रिकवरी रेट 52.46%
भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे। हर दिन यहां कोरोनावायरस के मामले एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। भारत में अब तक 3,43,091 से भी ज्यादा कोरोनावायरस के मामले दर्ज किए जा चुके हैं। भारत उन 5 देशों में शामिल हो चुका है जहां कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले है। महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले हर दिन तेजी से बढ़ते जा रहे। हालांकि महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के मामले सबसे ज्यादा है। हालांकि इस घातक संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। जो कि भारत के लिए अच्छी बात है।
भारत में मंगलवार को 3,43,091 हजार से ज्यादा कोरोनावायरस संक्रमित मामले दर्ज किए जा चुके हैं। जिसमें से 1,80,012 मरीज अब तक ठीक भी हो चुके हैं। आधे से ज्यादा मरीज कोरोनावायरस जैसे घातक संक्रमण से अब तक ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट की बात करें तो भारत में कोरोनावायरस संक्रमित लोगों का रिकवरी रेट 52.46% हो गया है। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्रियों से बातचीत में यह बात सामने रखी थी। उन्होंने कहा था कि दूसरे देशों के मुकाबले अब भी भारत की स्थिति बहुत सही है।
वहीं पिछले 24 घंटे में 10,215 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं। पिछले सात दिनों से लगातार भारत में रिकवरी रेट बढ़ रहा है। जो कि भारत के लिए बहुत अच्छी बात है। पीएम मोदी ने भी इसी बात का जिक्र किया था और कहा था कि भारत कि स्थिति दूसरे देशों के मुकाबले अच्छी है।
पिछले 7 दिनों का रिकवरी रेट
-10 जून को रिकवरी रेट 48.88% था।
-11 जून को ये बढ़कर 49.21% हो गया।
-12 जून को रिकवरी रेट 49.47% हो गया
-13 जून को ये 49.94% हो गया।
-14 जून को रिकवरी रेट 50.59% हो गया।
-15 जून को ये रिकवरी रेट 51.07% हो गया।
-और 16 जून को ये रिकवरी रेट यानी संक्रमण से ठीक होने की दर 52.46% हो गई।
बता दें कि पिछले 3 दिनों से रिकवरी रेट बढ़ा है। भारत में कोरोनावायरस संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़ता रहा है लेकिन लोग ठीक भी हो रहे हैं। लोगों का कोरोनावायरस टेस्ट तेजी से किया जाना ही बेहतर है। राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर गृह मंत्री अमित शाह ने कोरोनावायरस टेस्ट बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। भारत में अब कोरोनावायरस टेस्टिंग की क्षमता 300000 प्रतिदिन हो चुकी है। यानी तीन लाख टेस्टिंग हर रोज की जा रही है। इस समय भारत में 153178 कोरोनावायरस के एक्टिव मामले हैं।