अंग्रेजों को हराकर भारतीय महिलाओं ने जीता पहला वर्ड कप खिताब।
दक्षिण अफ़्रीका के पोचेफ़स्ट्रॉम में खेले जा रहे। फ़ाइनल मैच में भारतीय अंडर 19 टीम की कप्तान शफ़ाली वर्मा ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया।भारतीय गेंदबाज़ों ने कप्तान का फ़ैसला सही साबित कर दिखाया।इंग्लैंड टीम के टॉप ऑर्डर की कोई बल्लेबाज़ विकेट पर टिकने का दम नहीं दिखा सकीं।
इंग्लैंड की पूरी टीम 17.1 ओवर में ढेर हो गई। इंग्लैंड के खिलाड़ी सिर्फ़ 68 रन जुटा पाए।
भारत ने फ़ाइनल मुक़ाबले में इंग्लैंड पर सात विकेट से ज़ोरदार जीत दर्ज की।भारत ने इंग्लैंड की ओर से मिले 69 रन के लक्ष्य को 14वें ओवर में ही हासिल कर लिया भारत के लिए टिटास साधू, पार्श्वी चोपड़ा और अर्चना देवी ने दो-दो विकेट लिए।
भारतीय टीम ने सेमीफ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई थी।मैच के दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी नीरज चोपड़ा भी मौजूद रहे।