टोक्यो में भारतीय शूटिंग अभियान खत्म, भारतीय महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में
टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) 2020 : भारत ने टोक्यो ओलंपिक में दो मेडल जीत लिए हैं, वहीं एक पक्का मेडल पक्का कर लिया है. मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर और पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया, जबकि लवलीना बोरेगोहेन ने बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज मेडल पक्का कर लिया. 10वें दिन यानी सोमवार को पूरे देश की नजर कमलप्रीत कौर पर होगी, जो डिस्कस थ्रो के फाइनल में चुनौती पेश करेंगी. वहीं भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने तो सेमीफाइनल में जगह बना ली है, अब सभी की नजरें महिला टीम पर टिकी है. भारतीय महिला हॉकी टीम सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी. भारतीय पुरुष टीम के बाद महिला टीम ने भी इतिहास रच दिया है. भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर ओलंपिक के इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.