नए साल के पहले ही दिन बढ़ गए रेलवे टिकट के दाम, हर श्रेणी में हुआ इजाफा
भारत में लगातार महंगाई बढ़ती ही जा रही है | एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ने के बाद अब रेलवे की टिकटों के दाम भी बढ़ गए है | साधारण ट्रेनों के नॉन एसी सेकंड क्लास के किराये में प्रति किलोमीटर 01 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। स्लीपर क्लास के लिए भी किराये में 01 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। साथ ही फर्स्ट क्लास के किराये में 1 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।
मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में का भी किराया बढ़ चूका है | सेकंड क्लास यात्रियों को प्रति किलोमीटर 2 पैसे अधिक देने होंगे। स्लीपर क्लास के किराये में 2 पैसे और फर्स्ट क्लास के किराये में भी 2 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। एसी क्लास की बात करें तो एसी चेयर कार के किराये में 04 पैसे, एसी-3 टीयर के लिए 04 पैसे, एसी-2 टीयर के किराये में 04 पैसे और एसी फर्स्ट क्लास के किराये में भी 04 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है।