भारतीय रेलवे के अस्पतालों में लागू होगी आयुष्मान योजना, इलाज हो सकता है फ्री।
भारतीय रेलवे के अस्पतालों में अब की जाएगी आयुष्मान योजना लागू। देशभर में स्थापित रेलवे के सभी 91 अस्पतालों में अब गरीबों का इलाज संभव होगा
भारतीय रेलवे के अस्पतालों में अब की जाएगी आयुष्मान योजना लागू। देशभर में स्थापित रेलवे के सभी 91 अस्पतालों में अब गरीबों का इलाज संभव होगा, एसा इसलिए क्यूंकि रेल मंत्रालय और नैशनल हेल्थ अथॉरिटी ने एमओयू साइन कर लिया है। एसे में रेल्वे के अस्पताल अब रेल्वे के कर्मचारियों के अलावा गरीबों को बेहतर और आधुनिक उपचार दे पाएंगे।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लागू की जा रही है। आयुष्मान कार्ड नियमों के तहत ही इन अस्पतालों में इलाज मिलेगा जिसका कार्डधारक फायदा उठा सकते है। देशभर में इन कार्डधारकों की संख्या लगभग 10 करोड़ है और अब इन सभी को सरकारी और चुनिंदा निजी अस्पतालों की अलावा रेलवे अस्पतालों को चुनने का भी मौका मिल गया है।
कार्डधारक सरकारी तथा आयुष्मान सेवा देने वालों अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज करवा सकते है। जो सुविधा अब तक सिर्फ कर्मचारयों और परिजनों को मिलती थी अब उसका लाभ कार्डधारक भी उठा सकते है