भारतीय नौसेना को मिलेंगे 13 लिंक्स-यू टू गन फायर नियंत्रक
नई दिल्ली –रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के लिए 13 लिंक्स-यू टू गन फायर नियंत्रण प्रणाली की खरीद के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के साथ हस्ताक्षर किए हैं। इसका मूल्य एक हजार सात सौ करोड रुपये है। यह स्वदेशी प्रणाली हवा, जमीन और समुद्र में लक्ष्य को सटीक रूप से पकड़ सकती है और भेद सकती है।
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह प्रणाली नई पीढ़ी के ऑफशोर गश्ती पोतों पर लगाई जाएगी। इससे चार साल की अवधि के दौरान दो लाख श्रम – दिवस का रोज़गार सृजित होगा। यह रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के प्रयासों को मजबूती देते हुए सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमों सहित देश के उद्यमों को प्रोत्साहन देगी।