इन वजहों से बांग्लादेश से हारी भारतीय टीम, भीषण दबाव में
भारत और बांग्लादेश के बीच चल रही सीरीज में बांग्लादेश ने भारत को पहले मैच में बैकफुट पर खड़ा कर दिया | यह मैच दिल्ली के अरुण जैटली स्टेडियम में खेला गया था और भारत को यहाँ 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था |
टीम इंडिया क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में एक बार फिर दबाव में है | बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को राजकोट में खेला जाएगा | सीरीज में भारतीय टीम 0-1 से पिछड़ रही है | वह सीरीज में बराबरी के इरादे से उतरेगी | यह मैच शाम सात बजे शुरू होगा | इस मैच पर चक्रवातीय तूफान का खतरा भी मंडरा रहा है | भारत को दिल्ली में वायु प्रदूषण के बीच रविवार को पहले टी-20 मैच में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था |
बांग्लादेश के लिए यह नतीजा बेहतरीन है, जो वेतन और अन्य मुद्दों को लेकर खिलाड़ियों की हड़ताल के बाद यहां आई है | भारत दौरे पर रवाना होने से ठीक पहले भ्रष्ट संपर्क की सूचना नहीं देने के लिए टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी शाकिब अल हसन को निलंबित कर दिया गया था |
भारत को पिछले कुछ समय में टी-20 प्रारूप में वैसी सफलता नहीं मिली है, जैसी टीम ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट क्रिकेट में हासिल की है और यह इस साल के नतीजों में भी झलकता है | भारत को इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर हार का सामना करना पड़ा, जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज बराबर रही |
सीरीज के पहले मैच में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया था कि भारतीय टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई और डीआरएस पर कुछ गलत फैसलों ने भी इस हार में भूमिका निभाई | गुरुवार को होने वाले मैच से पहले शिखर धवन की फॉर्म और स्ट्राइक रेट भी चिंता का विषय है | भारत अगर बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज गंवाता है तो उसकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि उसकी नजरें अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम तैयार करने पर टिकी हैं |
भारत की अनुभवहीन गेंदबाजी भी टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय है | तेज गेंदबाज खलील अहमद ने दिल्ली में चार ओवर में 37 रन लुटाए थे और 19वें ओवर में उनकी गेंदों पर विरोधी टीमें ने लगातार चार चौके मारे थे | दूसरे टी20 में उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है |
युजवेंद्र चहल, क्रुणाल पंड्या और वाशिंगटन सुंदर की स्पिन तिकड़ी को विरोधी टीम की रन गति पर अंकुश लगाने के अलावा विकेट भी चटकाने होंगे | दूसरी तरफ नौ मैचों में भारत के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने के बाद बांग्लादेश की टीम सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी | वहीँ अगर भारत को यह t 20 मुकाबला जीतना हैं तो भारत को बल्लेबाज़ी , गेंदबाज़ी और क्षेत्ररक्षण तीनो में ही बेहतरीन प्रदर्शन कर के दिखाना होगा