सनी देओल ने पाकिस्तान में उखाड़ा था हैंडपंप, इस भारतीय ने लगवा दिए!
भारत और पाकिस्तान में शुरुआत से ही जंग का माहौल रहा है | इस साल फरवरी में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे | जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तनाव काफी अधिक बढ़ गया था | लेकिन इस पर ध्यान दिए बिना दुबई के एक भारतीय बिजनेसमैन ने पाकिस्तान के दक्षिण पूर्वी प्रांत सिंध के गरीब इलाकों में 60 हैंडपंप लगवाए हैं | सोशल मीडिया के जरिए क्षेत्र की दुर्दशा देखने के बाद जोगिंदर सिंह सलारिया ने पाकिस्तान के थारपारकर जिले में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से करीब 62 हैंडपंप लगवाए हैं | इसके साथ ही उन्होंने लोगों के लिए खाने का सामान भी भिजवाया |
सलारिया 1993 से यूएई नागरिक हैं और ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करते हैं | उन्होंने कहा कि वे सोशल नेटवर्क के जरिए पाकिस्तान में सामाजिक कार्यकर्ताओं तक पहुंचे और उनके साथ संपर्क स्थापित करने के बाद इस काम के लिए धन उपलब्ध कराया |
रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘पहल चैरिटिबल ट्रस्ट’ के संस्थापक जोगिंदर सिंह सलारिया ने कहा, “पुलवामा हमले के बाद जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया था, तब हम इन गांवों में हैंडपंप लगा रहे थे |”