जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 3 आतंकी ढेर
जम्मू एंड कश्मीर (Jammu and Kashmir) में अनंतनाग (Anantnag) के बिजबेहरा में बुधवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। सुबह 6 बजे से जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। सेना और सीआरपीएफ ने एक संयुक्त ऑपरेशन में 3 आतंकियों को घेर लिया था। सभी एक घर में छिपे हुए थे। इस ऑपरेशन की कामयाबी इसलिए भी बड़ी है, क्योंकि अब तक इस ऑपरेशन में किसी जवान के हताहत होने की खबर नहीं है। ऑपरेशन की जगह पर अब सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
बुधवार सुबह 6 बजे से ये मुठभेड़ (Encounter) चल रही थी। बता दें कि अनुच्छेद 370 (Article 370) में बदलाव होने के बाद घाटी में आतंकियों से होने वाली ये तीसरी मुठभेड़ है। अनुच्छेद 370 हटने के बाद अनंतनाग में ये पहला एनकाउंटर है। इससे पहले 29 सितंबर को दो अलग अलग जगहों पर हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को ढेर कर दिया था। ये ऑपरेशन सेना और सीआरपीएफ मिलकर चला रही है। सेना को सुबह एक घर में आतंकियों को छिपे होने की जानकारी मिली थी, इसके बाद ये ऑपरेशन शुरू किया गया।