आज दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भारतीय सेना कोरोना योद्धाओं का करेगी स्वागत और उत्साहवर्धन
भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। भारत में कोरोनावायरस के 37000 से भी ज्यादा संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में देश के डॉक्टर कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की जान बचाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। यह कोरोना वारियर्स मुश्किल घड़ी में सबसे आगे खड़े हुए हैं और इस घातक बीमारी से लड़ रही हैं। ऐसे में दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के कोविड-19 योद्धाओं को आज सुबह 11:30 बजे से 12:30 बजे तक सम्मानित किया जाएगा। सुबह 11:30 बजे से 12:30 बजे तक सेना इन कोरोनावायरस कार्यक्रम करने जा रही है जिसमें इन सब अस्पताल कर्मचारी, डॉक्टर, नर्सों का उत्साहवर्धन किया जाएगा
बता दें कि इस कार्यक्रम में 11:30 से 11:45 तक भारतीय सेना बैंड बजाने का कार्यक्रम करेगी। जिसके बाद 12 प्रतिनिधि कोरोना योद्धाओं का स्वागत करेंगे। इनमें डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स, वार्ड बॉय और सफाई कर्मचारी शामिल हैं। बता दें कि दिल्ली में सर गंगा राम अस्पताल कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे और सरकार के साथ खड़ा है। यह अस्पताल पूरी तरह कोरोनावायरस संक्रमित लोगों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। बता दें कि यह कार्यक्रम सर गंगा राम अस्पताल ग्राउंड फ्लोर पार्किंग, एमएलसीपी, नई दिल्ली में आयोजित होने वाला है।