भारत-चीन विवाद के बीच सेना प्रमुख पहुंचे लेह, अस्पताल में जवानों से मिले और कहा अभी काम पूरा नहीं हुआ
भारत और चीन के बीच इस समय बेहद तनावपूर्ण माहौल है। हालांकि अभी भी इस तनाव को कम करने के लिए भारत और चीन के बीच बातचीत का दौर चल रहा है। पिछले कई दिनों से लगातार बातचीत की जा रही है। वही ऐसे में सेना प्रमुख एमएम नरवणे लेह में पहुंचे हैं। जहां पहुंच कर वह हालातों का जायजा लेंगे लेकिन इससे पहले वह जवानों से मिलने भी अस्पताल पहुंचे हैं।
सेना प्रमुख एम.एम. नरवणे ने लेह में सेना के अस्पताल में घायल जवानों से मिले, इस दौरान उन्होंने जवानों का हौसला बढ़ाया। साथ ही सेना प्रमुख ने कहा कि आपने बढ़िया काम किया, लेकिन अभी काम पूरा नहीं हुआ है। इस दौरे के बाद कॉर्प्स कमांडर सेना प्रमुख को हालात की जानकारी देंगे
बता दें कि भारत और चीन के सैन्य अधिकारियों की बैठक गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद बढ़े तनाव को कम करने को लेकर चल रही है। लगातार यह बैठकों का दौर चल रहा है जिससे भारत और चीन के बीच तनाव कम किया जा सके। वही जब चीन के नियंत्रण वाले हिस्से मॉडलों में बैठक हुई थी तो भारत ने चीन से साफ शब्दों में यह कह दिया था कि वह 5 मई से पहले जिस जगह पर था उस जगह पर वापस लौटे। भाई अब खबर है कि दोनों देशों में इस को लेकर सहमति भी बनी है
जैसा कि आप जानते हैं कि भारत और चीन के बीच झड़प में 15 जून के दिन भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। हालांकि रिपोर्ट बताती हैं कि चीन के भी कई जवान इस झड़प में हताहत हुए थे। भारत के 20 जवान शहीद हुए थे उनमें से एक कर्नल भी थे। जिनको इस झड़प में अपनी जान गंवानी पड़ी। इसके बाद से ही पूरे देश में आक्रोश का माहौल है और हर कोई चीन से बदले की बात कर रहा है। हालांकि विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है।