पाकिस्तान की फायरिंग के जवाब में भारत की कमरतोड़ कार्रवाई, सीमा पार 5 जवान और चार आतंकी ठिकाने तबाह
रविवार सुबह कुपवाड़ा में हुई पाकिस्तानी फायरिंग के जवाबी हमले में भारतीय सेना ने PoK में आतंकियों के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस कार्यवाही में भारतीय सेना ने POK के 4 आतंकी ठिकानों और कई लॉन्चिंग पैड को तबाह कर दिया है। इस कार्यवाही के लिए भारतीय सेना ने आर्टिलरी गन का इस्तेमाल किया है।
भारत की इस जवाबी कार्यवाही में पाकिस्तानी सेना के 5 जवान मारे गए। वहीँ PoK में कई आतंकी कैंप और लॉन्चिंग पैड को भी भारी नुकसान हुआ। रविवार सुबह हुई पाकिस्तानी गोलीबारी के जवाब में भारतीय सेना ने नीलम घाटी में हमला किया। इसमें भारतीय सेना ने तंगधार के सामने स्थित पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों को तबाह किया।
गौरतलब है कि रविवार तड़के पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा में सीज़फायर का उल्लंघन किया था। इस गोलीबारी में भारतीय सेना के 2 जवान शहीद और 3 जवान घायल हो गए थे। इनके साथ ही 1 स्थानीय नागरिक की भी मौत हो गई थी। थोड़ी देर के लिए गोलीबारी रोकने के बाद पाकिस्तान ने तंगधार में फिर गोलीबारी शुरू कर दी थी। इसके जवाब में भारतीय सेना ने आर्टिलरी गन का इस्तेमाल कर कार्यवाही की।