भारत को पैरा ओलंपिक के लिए दो कोटा, जीते इतने स्वर्ण पदक
दुबई, प्रतिभाशाली पैरा एथलीटों नवदीप और अरविन्द ने देश को टोक्यो 2020 पैरा ओलंपिक के लिए दो कोटा दिला दिए हैं जबकि भारत ने 12वीं फाजा इंटरनेशनल चैंपियनशिप दुबई 2021 वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री में अपने स्वर्ण पदकों की संख्या नौ पहुंचा दी है।
भारत ने प्रतियोगिता में शुक्रवार को चार स्वर्ण सहित अब तक कुल नौ स्वर्ण पदक जीत लिए हैं और उसके कुल 17 पदक हो गए हैं।
ये भी पढ़े- रोहित नाबाद 80, भारत के तीन विकेट पर 106
भारतीय भाला फेंक एथलीटों ने शुक्रवार शाम देश को तीन स्वर्ण पदक दिलाये। मौजूदा विश्व चैंपियन संदीप चौधरी (एफ 44), अजीत सिंह (एफ 46) और नवदीप (एफ 41) ने स्वर्ण जीते जबकि प्रणव प्रशांत देसाई ने 200 मीटर ऍफ़ 64 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। विश्व चैंपियन भाला फेंक एथलीट सुंदर सिंह गुर्जर (एफ 46) को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
नवदीप ने अपने तीसरे प्रयास में 43.58 मीटर की थ्रो के साथ स्वर्ण जीता और पैरा ओलंपिक कोटा भी हासिल किया। अरविन्द ने पुरुष शॉट पुट फ़ाइनल में 14.05 मीटर की थ्रो के साथ न्यूनतम क्वालिफिकेशन स्टैंडर्ड हासिल कर लिया। वह इस स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहे।