रेसलर ने करके दिखाया कमाल। एक दिन में कमाए 6 मेडल।
रेसलर ने करके दिखाया कमाल। एक दिन में कमाए 6 मेडल।
रेसलर ने करके दिखाया कमाल। एक दिन में कमाए 6 मेडल।
कॉमनवेल्थ 2022 का 8वा दिन पूरा ही इंडिया के रेसलर का रहा। इंडिया ने रेसलिंग में कमाए 1 दिन में 6 मेडल। बजरंग पुनिया, साक्षी मालिक और दीपक पुनिया ने कमाया गोल्ड मेडल। अंशु मालिक ने खुदके जन्मदिन पर दिया खुद को तौफा जन्मदिन वाले दिन जीता सिल्वर। उनके साथ साथ दिव्य काकरान, मोहित ग्रेवल ने किया ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम।
सिर्फ रेसलिंग से ही नहीं काफी जगह से मिली मेडल की गारन्टी। लॉन बॉल से मिली एक और अच्छी खबर पहले महिलाएं अब पुरुष भी पहुंचे फाइनल में। सिल्वर या गोल्ड में से कोई एक कर सकते है अपने नाम। बैडमिंटन से भी मिल सकता है मेडल पी.वी सिंधु, किडम्बी श्रीकांत, लक्ष्य सेन लाकर दे सकते है सिंगल्स में मेडल। टेबल टेनिस में भी आ सकता है मेडल।
भारत ने 8वे दिन 6 मेडल जीते जिससे अब वोह मेडल टैली में पहुंचे 5वे रैंक पर। मेडल टैली के टॉप पर ऑस्ट्रेलिया है 50 गोल्ड और 44 सिल्वर मेडल के साथ। और दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड का कब्जा है 47 गोल्ड और 46 सिल्वर मेडल के साथ।