पीएम मोदी की रूस यात्रा के पहले दिन ही पाकिस्तान को मिली ज़ोरदार चोट
पीएम मोदी (PM Modi) रूस की यात्रा पर गए हुए हैं | रूस (Russia) में बोलते हुए पीएम मोदी ने पाकिस्तान (Pakistan) को एक बार फिर से साफ संदेश देने की कोशिश की है | प्रधानमंत्री ने कहा है कि भारत-रूस मानते हैं कि किसी देश के आंतरिक मसले में किसी तीसरे देश को दखल नहीं देना चाहिए | पीएम मोदी अपनी दो दिन की विदेश यात्रा पर रूस में हैं, जहां उन्होंने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के साथ द्विपक्षीय बातचीत की | इसके बाद दोनों से साझा प्रेस स्टेटमेंट जारी किया जिसमें बताया गया कि दोनों नेताओं के बीच कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं | साथ ही दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मसलों पर भी चर्चा की |
जब पहली रूसी समिट में गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर गए थे पीएम मोदी
पहली रूसी समिट में गुजरात के मुख्यमंत्री (chief Minister) के तौर पर गए थे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान अफगानिस्तान (Afghanistan) पर बात की और कहा कि भारत हमेशा स्वतंत्र अफगानिस्तान की आशा करता है | आगे उन्होंने यह भी कहा कि भारत, स्वतंत्र, शांत और लोकतांत्रिक अफगानिस्तान देखना चाहता है|
किसी देश के आंतरिक मसले में किसी तीसरे देश को दखल नहीं देना चाहिए: पीएम मोदी
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि भारत-रूस दोनों ही मानते हैं कि किसी देश के आंतरिक मसले में किसी तीसरे देश को दखल नहीं देना चाहिए | जाहिर है उनका इशारा कश्मीर की तरफ था | बुधवार को दोनों नेताओं की साझा प्रेसवार्ता (Joint Press Conference) हुई | जिसमें प्रधानमंत्री ने यह भी कहा आज भारत और रूस के बीच 20वां समिट हो रहा है | जब पहला समिट हुआ था तो मैं यहां गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ आया था | तब भी व्लादिमीर ही यहां के राष्ट्रपति थे | उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि दोनों देशों के बीच संबंध नई ऊंचाईयों पर पहुंचें |