कौन है भारत की सबसे अमीर महिला
भारत में महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ रखी है चाहे वह चांद पर जाना हो या देश चलाना हर क्षेत्र में महिलाएं अवल रही है । महिलाएं अब तो घर परिवार सम्हालने के साथ व्यापार भी कर रही है और उसमे भी प्रथम आ रही है ।
हम एसी ही एक महिला की बात करेंगे जिनका नाम फाल्गुन नायर है । उन्होनें ब्यूटी और लाइफस्टाइल रिटेल कंपनी कि शुरुआत की और उस कंपनी का नाम नायका रखा । वह इस कंपनी में सीईओ की भूमिका निभाती है । फाल्गुन नायर ने एमबीए (वित्त) में किया है । 2021 में उन्होनें भारत की अरबपति महिलाओं की सूची में दूसरे स्थान प्राप्त किया । फाल्गुन नायर का नाम भारत की महिला उद्यमियों में प्रथम स्थान पर आता है ।
महिलाओ को हर स्थान पर अपने आपको साबित करना पड़ता है । जो महिलाओ को सिर्फ घर के कार्य में व्यस्त रखने की बात करते है उनके लिए फाल्गुन नायर जैसी महिलाए एक उदाहरण की तरह है । भारत में फाल्गुन नायर जैसी महिलाओ ने बहुत सी महिलाओ को हिम्मत दी है और साथ में व्यवसाय करने की प्रेरणा भी बनी है ।