Vaccination में सबसे आगे भारत, 50 लाख से अधिक लोगों को लगा टीका

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान जोरो-शोरों से चलाया जा रहा है। जिसमें देशवासी भी काफी दिलचस्पी के साथ हिस्सा ले रहे हैं। जिसके कारण ही भारत अन्य देशों की अपेक्षा वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) में सबसे आगे हैं।

50 लाख से अधिक लोगों को लगा टीका
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक लगभग 50 लाख लाभाॢथयों को टीके लगाए जा चुके हैं जबकि देश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या कम होकर 1.51 लाख पर आ गई है। भारत में उपचाराधीन रोगियों की संख्या अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या का महज 1.40 प्रतिशत है।

मंत्रालयन ने कहा ये
मंत्रालय ने कहा कि भारत में प्रति दस लाख की आबादी पर संक्रमितों की संख्या 7,828 है जो दूसरे देशों के मुकाबले बहुत कम है। रूस, जर्मनी, इटली, ब्राजील, फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका में यह संख्या कहीं अधिक है। मंत्रालय के अनुसार 17 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में प्रति दस लाख की आबादी पर संक्रमितों की संख्या राष्ट्रीय औसत से कम है।

लोगों में वैक्सीन के प्रति बढ़ा विश्वास
सफदरजंग अस्पताल के सामुदायिक मेडिसिन विभाग के निदेशक और एचओडी प्रोफेसर जुगल किशोर के मुताबिक टीका लगने के बाद गंभीर दुष्प्रभाव की स्थिति सामने नहीं आने के कारण लोगों में इसके प्रति विश्वास और उत्साह दोनों ही बढ़ा है। पहले के मुकाबले अधिक तादाद में लोग टीका लगवा रहे हैं।

कोवैक्सीन के परिणाम बेहतर
विशेषज्ञों के मुताबिक जिस कोवैक्सीन के को लेकर तमाम आशंकाएं जताई जा रही थी, उससे अभी तक के परिणाम बेहतर पाए गए हैं। दिल्ली के 8 केंद्रों पर स्वदेशी कोवैक्सीन का इस्तेमाल किया जा रहा है, जितने लोगों को टीके लगाए गए हैं उनमें से 15% लोगों में दुष्प्रभाव के मामले सामने आए हैं। बताया गया है कि यह दुष्प्रभाव आम टीकों से होने वाले दुष्प्रभाव की तरह सामान्य है।

 

Related Articles

Back to top button