पारी और 202 रन से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को धूल चटाई
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ के मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को धुल छटा दी है | विराट की सेना ने इस पूरी सीरीज़ में कमाल का प्रदर्शन कर के दिखाया है | तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच भी भारतीय टीम ने एकतरफा जीता | भारत ने रांची टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका को पारी और 202 रनों से हरा दिया |
बता दे कि तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत को मैच जीतने के लिए सिर्फ दो विकेट की दरकार थी जो दिन के दूसरे ओवर में ही उसने हासिल कर लिया | चौथे दिन भारत ने सिर्फ 11 मिनट और दो ओवरों में मैच अपने नाम कर लिया|
इस धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा, ‘हम दुनिया में कहीं भी जीत सकते हैं | खेल के नतीजे काफी हद तक माइंडसेट और मेहनत पर निर्भर करते हैं | दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनने के लिए आपको हर विभाग में बेस्ट होना पड़ता है |’
विराट का कप्तान के रूप में नया रिकॉर्ड, लेकिन रिकी पोंटिंग से अब भी पीछे
बता दें कि विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाले पहले कप्तान बन गए हैं | कोहली दुनिया के दूसरे ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने अपनी टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 मैचों में जीत दिलाई है | विराट से ऊपर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने प्रोटियाज टीम को बतौर कप्तान 8 मैचों में धूल चटाई है |
क्लीन स्वीप के बाद कोहली के बोल
कोहली ने कहा, ‘यह शानदार जीत है | एक टीम के रूप में हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया है वह गर्व की बात है |’ कोहली ने कहा, ‘एक टीम के तौर पर हमारा प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है | मुझे अपनी पूरी टीम पर गर्व है | विदेशी दौरों पर भी हमने हर मैच में कड़ा मुकाबला दिया है |’ कोहली ने कहा, ‘टीम की मानसिक दृढ़ता बेहतरीन है | यह सीरीज हमारे लिए बहुत अच्छी रही है |’