ऋषभ पंत के बल्ले से भारत की बल्ले बल्ले, AUS पर यादगार जीत
ब्रिस्बेन में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारत ने अपनी शानदार जीत दर्ज की। इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया। ब्रिस्बेन में पिछले 32 सालों से ऑस्ट्रेलिया मैच जीतता आया है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 328 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा था।
जिसके बावजूद भारत ने इस मुश्किल लक्ष्य को आसानी से पार कर जीत हासिल कर ली है। चौथा टेस्ट मैच थोड़ा इसलिए भी रोमांचक हो गया था क्योंकि भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी चोटिल की वजह से टीम का हिस्सा नहीं थे। इसलिए भारतीय टीम कुछ अनुभवहीन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी थी।
इसके बावजूद युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।
युवा ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल हालांकि शतक से चूक गए। लेकिन 91 रनों की शानदार पारी खेल भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।
वहीं पुजारा ने भी चौथी पारी में शानदार अर्दशतक लगाया। रिषभ पंत आखिर तक विकेट पर डटे रहे और शानदार नाबाद 89 रनों की पारी खेल भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।