रूस के वैक्सीन Sputnik V को भारत और फिलीपीन्स भी दे सकते हैं मंजूरी
मास्को : रूस के प्रत्यक्ष निवेश फंड (आरडीआईएफ) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किरिल दिमित्रिक ने कहा है कि उम्मीद है कि फिलीपींस तथा भारत अगले सप्ताह रूस के स्पूतनिक वी कोरोना वायरस वैक्सीन को मंजूरी प्रदान कर देंगे।
स्पूतनिक वी अब तक 16 देशों में पंजीकृत हो चुकी है। दिमित्रिक ने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि स्पूतनिक वी अगले सप्ताह के अंत तक 25 देशों में पंजीकृत हो जाएगी। हमें उम्मीद है कि इन देशों में फिलीपींस भी शामिल होगा। अगर हमें फरवरी में मंजूरी मिल जाती है, तो हम अप्रैल में फिलीपींस के लिए आपूर्ति शुरू कर देंगे, हालांकि मुख्य आपूर्ति मई-जून से होगी।”
आरडीआईएफ इस संबंध में भारतीय नियामक के भी सम्पर्क में है तथा वैक्सीन को जल्द पंजीकृत करने की अपील की है। उम्मीद है कि फरवरी या मार्च में यह काम पूरा हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि भारत ब्राजील और दक्षिण कोरिया के उन देशों में शामिल है जो रूसी वैक्सीन का उत्पादन करते हैं। चीन में भी जल्द ही इसका उत्पादन शुरू हो जाएगा।