सेंचुरी जड़कर स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, वसीम जाफर ने दिया नया नाम- ‘Goddess of the offside’
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनिंग बैटर स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी डे-नाइट टेस्ट मैच में इतिहास रच डाला है। मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे इकलौते पिंक बॉल टेस्ट मैच में सेंचुरी ठोकी है। मंधाना ने चौके के साथ शतक पूरा किया और पूरा क्रिकेट जगत उनकी इस पारी की खूब तारीफ कर रहा है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह ने कहा कि स्मृति की तारीफ शब्दों में कर पाना बहुत मुश्किल है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्वींसलैंड के करेरा ओवल मैदान पर मैच खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन एलिसा पेरी की गेंद पर चौका जड़कर स्मृति ने सैंकड़ा पूरा किया।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। शैफाली वर्मा के साथ मिलकर स्मृति ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी निभाई। शैफाली 31 रन बनाकर आउट हुईं और इसके बाद पूनम राउत के साथ मिलकर स्मृति ने भारत का स्कोर 190 के पार पहुंचाया।मंधाना ने 51.5 ओवर में चौका जड़ा और इतिहास रच डाला। 170 गेंद पर सैंकड़ा जड़ा।
💯 to Smriti Mandhana!
A brilliant century coming off 170 deliveries, with 18 fours and one six #AUSvIND pic.twitter.com/NiVLlgQ4UQ
— 7Cricket (@7Cricket) October 1, 2021
सोशल मीडिया पर क्रिकेट जगत ने ऐसे किया स्मृति मंधाना को सलाम
A 💯 is always special in cricket. A firstTest hundred even more. And when it comes in Australia as your country’s first in the historic #PinkBallTest , words can’t do justice @mandhana_smriti 🎉 so proud of #SmritiMandhana pic.twitter.com/qfkLNeTeAw
— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) October 1, 2021
The Goddess of the offside.
Congratulations on your maiden test hundred @mandhana_smriti. First of many. Well played 👏🏻 #AUSvIND pic.twitter.com/nS6am012nL— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) October 1, 2021
💯 for @mandhana_smriti! 👏 👏
Maiden Test ton for the #TeamIndia left-hander. 👍 👍
What a fantastic knock this has been! 🙌 🙌 #AUSvIND
Follow the match 👉 https://t.co/seh1NVa8gu pic.twitter.com/2SSnLRg789
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 1, 2021
वसीम जाफर ने स्मृति मंधाना को ऑफसाइड की देवी करार दिया है। ऑफसाइड का गॉड सौरव गांगुली को कहा जाता था। वहीं आरपी सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘क्रिकेट में सेंचुरी हमेशा खास होती है, टेस्ट का पहला शतक तो और भी खास होता है, और जब ऑस्ट्रेलिया में भारत की ओर से आप ऐतिहासिक पिंक-बॉल टेस्ट में पहली बार ऐसा करते हैं, तो फिर शब्दों में आपकी तारीफ नहीं की जा सकती।’