‘शरद पवार’ को आयकर का नोटिस, चुनाव आयोग के कहने पर नहीं दिया गया स्पष्टीकरण
नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार को आयकर का नोटिस दिए जाने पर स्पष्टीकरण जारी कर कहा है कि ऐसा उसके कहने पर नहीं किया गया है।
चुनाव आयोग ने बुधवार को एक बयान में कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि सांसद शरद पवार को आयोग के कहने पर नोटिस जारी किया गया है। इस संदर्भ में चुनाव आयोग स्पष्ट कर देना चाहता है कि उसकी ओर से केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड को नोटिस जारी करने के लिए नहीं कहा गया है।
आयकर विभाग की ओर से शरद पवार, उनकी बेटी सुप्रिया सुले, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे को नोटिस मिला है। इस पर शरद पवार ने मीडिया से कहा था कि चुनाव आयोग ने चुनावी हलफनामे को लेकर आयकर विभाग को ऐसा करने को कहा है।