आयकर विभाग ने मारा छापा,रियल स्टेट कारोबारी की करोड़ों की अघोषित आय आई सामने
इंदौर, मध्यप्रदेश के इंदौर के ‘रियल स्टेट कारोबारी समूह’ पर पड़े आयकर छापों में 180 करोड़ से ज्यादा की अघोषित आय सामने आ चुकी है।
आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया एक समूह के एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों से मिले दस्तावेजों और डेटा को खंगाला जा रहा हैं।
बीते चार दिनों से जारी कार्रवाई में अब तक 180 करोड़ से ज्यादा की अघोषित आय सामने आ चुकी हैं।
कर अपवंचन की राशि गणना जारी हैं।
ये भी पढ़ें-मध्यप्रदेश में आज प्रारंभ होगा कोरोना वैक्सीनेशन कार्य, शिवराज जाएंगे अस्पताल
प्रारम्भिक जांच में वित्तीय लेनदेन के संबंध मिली जानकारी के बाद तीन सौ से ज्यादा लोगों के संदिग्ध वित्तीय व्यवहार को चिन्हित किया गया है।
आयकर विभाग इन लोगों से भी पूछताछ की तैयारी कर रहा हैं।
छापे के दौरान अघोषित आय के रूप में सामने आए कालेधन को बेनामी कंपनियां बनाकर सफेदधन में तब्दील किये जाने की जानकारी भी सामने आई हैं।
इसी के मद्देनजर आयकर विभाग अब अन्य केंद्रीय जांच एजेंसियों से भी डेटा साझा करने के संकेत दे रहा हैं।
फिलहाल जांच का काम जारी है।