मुज़फ्फरनगर में किसान मजदूर जागृति ट्रैक्टर रैली का शुभारंभ
कृषि बिल को लेकर दिल्ली बॉडर पर चल रहे किसानों के आंदोलन को तेज़ करने के लिए किसान संयुक्त मोर्चा ने शनिवार को मुज़फ्फरनगर के रामराज से किसान मजदूर जागृति ट्रैक्टर रैली का शुभारंभ किया। आपको बता दे कि ये ट्रैक्टर रैली मुज़फ्फरनगर जनपद के रामराज से होकर यूपी-उत्तराखंड के 16 जनपदों से होते हुए बरेली के रास्ते 27 मार्च को गाजीपुर बॉडर पर पहुँचेगी जहाँ इसका समापन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें-हमीरपुर, पत्रकारों ने शुरू किया धरना प्रदर्शन जानिए वजह
आज खुद राकेश टिकैत गाजीपुर धरना स्थल से रामराज इस ट्रैक्टर रैली का शुभारंभ करने पहुँचे जहाँ उन्होंने पहुँचकर पहले रामराज स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेक कर गुरुवाणी सुनी उसके बाद राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यहाँ के प्रशासन ने पहले घर घर जाकर रैली में जा रहे किसानों के ट्रैक्टरों को रोक था। यहाँ के प्रशासन का दिमाग ठीक करना है, आज ये ट्रैक्टर रैली 21 दिन के लिए यहाँ से चलकर 27 तारीख को गाजीपुर धरना स्थल पर पहुँचेगी।