पांच दिवसीय गोरखपुर खेल महोत्सव का हुआ शुभारम्भ
लखनऊ और गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और विधायक रहे स्व. रवीन्द्र सिंह की स्मृति में पांच दिवसीय ‘गोररखपुर खेल महोत्सव’ का शुभारम्भ गोरखपुर के रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कैसरगंज के सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से उभरते हुए खिलाडि़यों को प्रोत्साहन मिलेगा. गोरखपुर के रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार को मध्याह्न 12.30 बजे कैसरगंज के सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने दीप प्रज्जवलन के बाद कार्यक्रम के औपचारिक शुभारम्भ की घोषणा की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन लगातार होना चाहिए. इस आयोजन की जितनी भी तारीफ की जाए कम है. क्योंकि कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में खेल महोत्सव का आयोजन किया गया था. इस बार 8 से 10 खेल को इसमें सम्मिलित किया गया है. कम उम्र के बच्चों को इसमें अधिक मौका मिलेगा. ऐसे प्रयास होते रहना चाहिए.
स्वर्गीय रविन्द्र सिंह परिवार और भारतीय युवक संघ की ओर से आयोजित गोरखपुर खेल महोत्सव के दौरान आयोजक और उत्तर प्रदेश हाकी संघ के उपाध्यक्ष धीरज सिंह हरीश ने कहा कि गोरखपुर की जनता को बधाई देना चाहता हूं कि कोरोना महामारी के प्रकोप के बाद एक साल बाद ये खेलों का आयोजन हो रहा है. इसके पूर्व गोरखपुर महोत्सव में खेलों को प्रोत्साहित किया गया था. उन्होंने कहा कि इसमें 8 खेलों को शामिल किया गया है. शहीद रविन्द्र सिंह की स्मृति में खेल महोत्सव का आयोजन हुआ है. धीरज सिंह हरीश ने कहा कि इसमें कुश्ती, बैडमिंटन, हाकी, कबड्डी, खो-खो के साथ अन्य खेल भी हैं. इसमें एकल और टीम स्पर्धा के भी खेल आयोजन हो रहा है. शहीद रविन्द्र सिंह एक बड़े नेता रहे हैं. यही वजह है कि उनकी स्मृति में खेल के पहले भी आयोजन भी हो चुके हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी खेल को काफी प्रोत्साहन देते हैं. जनपद के खिलाड़ी प्रदेश और देश में गोरखपुर का नाम रोशन करेंगे. यही शुभकामनाएं वे खिलाडि़यों और कोच को देते हैं. 13 से 17 मार्च तक आयोजित होने वाले खेलों में हॉकी, बैडमिंटन, कबड्डी, बॉलीबाल, रेसलिंग, फुटबाल, टेबल टेनिस, खो-खो का आयोजन होगा.