पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रंगारंग कार्यक्रमों से हुआ उद्घाटन समारोह का आगाज
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सुल्तानपुर के कूरेभार में दोपहर 1:20 पर 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत और पूर्वांचल एक्सप्रेस के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए दूर-दूर से लोक कलाकार सुल्तानपुर पहुंचे हैं. उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम के स्वागत की जबरदस्त तैयारियां हैं. ढोल-नगाड़े की धुन पर लोक कलाकार लगातार डांस कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं. इस मौके पर पीएम मोदी के सामने एक्सप्रेस-वे पर सुखोई-30 MKI, जगुआर और मिराज 2000 फाइटर जेट्स द्वारा फ्लाईपास्ट और रोलर लैंडिंग का भव्य शो किया जाएगा. यहां के बाद प्रधानमंत्री मोदी पास में ही जनसमूह को संबोधित करने जाएंगे.
इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन से पहले दूसरी बार सुल्तानपुर में तैयारियों की समीक्षा की. वहीं कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा केंद्र और यूपी सरकार के मंत्री शामिल होंगे.
इस एक्सप्रेस-वे से लखनऊ से गाजीपुर तक का सफर 5 से 6 घंटे में पूरा किया जा सकता है. जो लखनऊ से शुरू होकर बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से होकर गुजरेगा. वहीं, ये एक्सप्रेस-वे लखनऊ के चांद सराय गांव से शुरू होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में सत्ता संभालने के बाद पूर्वांचल में विकास को रफ्तार देने के लिए लखनऊ से आजमगढ़ होते हुए गाजीपुर तक सिक्स लेन के के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निर्माण शुरू करवाया था.