इस तरीके से छोटे दलों के बारे में सोच रहे हैं Akhilesh, देखे video..
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 2022 के चुनाव को लेकर रणनीति बनाना शुरू कर दिए हैं इस रणनीति की पहली तैयारी भी होना शुरू हो गई है आपको बता दें जिस तरीके से अखिलेश यादव अपने संगठन को मजबूत कर रहे हैं ठीक उसी के दूसरे तरफ उत्तर प्रदेश में होने वाले राजनीतिक गुणा गणित और गठजोड़ को भी काफी बारीकी से देख रहे हैं.
अखिलेश यादव का छोटे दलों को लेकर यह कहना है कि समाजवादी पार्टी लगातार छोटे दलों के लिए रास्ता साफ कर रही है और छोटे दलों को पूरा सम्मान समाजवादी पार्टी देगी साथ में सभी छोटे दलों के लिए दरवाजा खोल कर रखेंगे, आपको बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के अंदर जो छोटे दल भी काफी तेजी से सक्रिय हो गए हैं और लगातार कई सारे छोटे दल आपस में मिलकर एक संगठन बनाकर चुनाव भी लड़ने की तैयारी में है.
इसी बीच छोटे दलों की बातचीत कई बड़े राजनीतिक दलों से भी हो रही है मगर सबकी नजर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के ऊपर है अखिलेश यादव के इस बयान के आने के बाद उत्तर प्रदेश के अंदर एक नई राजनीतिक सरगर्मी तेज हो जाएगी अखिलेश यादव ने कहा है कि हम सभी छोटे दलों के लिए दरवाजा खोल कर रखेंगे और सब का सम्मान होगा।