LIC के इस प्लान में हर महीने मिलता है 12000 रुपये का बेनिफिट, जानें क्या है स्कीम

नई दिल्ली. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपने ग्राहकों के लिए एक खास प्लान लेकर आया है. इस प्लान का नाम है सरल पेंशन योजना (Saral Pension Yojana) है, जो एक सिंगल प्रीमियम प्लान है. यानी आपको सिर्फ एक बार का ही प्रीमियम चुकाना होगा और हर महीने उसका बेनिफिट ले सकते हैं. LIC की इस योजना में आपको सिर्फ एक बार प्रीमियम देना है और उसके बाद 60 साल के बाद हर महीने 12000 रुपये पेंशन पा सकते हैं. इस पेंशन का पैसा आपको जीवन भर मिलेगा.

सरल पेंशन योजना को लेने के 2 तरीके

सिंगल लाइफ: इसमें पॉलिसी किसी एक के नाम पर रहेगी, यानी यह पेंशन योजना किसी एक व्यक्ति से जुड़ी होगी. पेंशनधारी जब तक जीवित रहेंगे, उन्हें पेंशन मिलती रहेगी. उसके बाद नॉमिनी को बेस प्रीमियम मिल जाएगा.

ज्वाइंट लाइफ: दूसरा पेंशन योजना जॉइंट लाइफ के लिए दिया जाता है. इसमें पेंशन पति पत्नी दोनों को मिलता है. इसमें पति या पत्नी जो भी लंबे समय तक जीवित रहता है, उसे पेंशन मिलती है. जब दोनों ही नहीं रहेंगे तो नॉमिनी को बेस प्राइस मिलेगा.

1. बीमाधारक के लिए पॉलिसी लेते ही उसका पेंशन शुरू हो जाएगा.
2. अब ये आप पर निर्भर करेगा कि पेंशन हर महीने चाहिए या तिमाही, छमाही या सालाना. ये विकल्प आपको स्वयं चुनना होगा.
3. ये पेंशन योजना ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ले सकते हैं.
4. इस योजना में 12000 रुपये साल का न्यूनतम लगाना होगा. इसमें मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट की कोई सीमा नहीं है.
5. ये योजना 40 से 80 साल तक के लिए लोगों के के लिए है.
6. इस प्लान में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से 6 महीने बाद पॉलिसी होल्डर को किसी भी समय लोन मिल जाएगा.

Related Articles

Back to top button