“इस मुश्किल समय में ईद का यह पावन त्योहार प्यार, शांति और खुशी लाएः नन्दी
उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने ईद उल फितर के अवसर पर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं और मुबारकबाद दी है। कहा कि इस मुश्किल समय में ईद का यह पावन त्योहार प्यार, शांति और खुशी लाए.
अपने बधाई संदेश में उन्होंने कहा है कि ईद आपसी प्रेम और सौहार्द का महान त्योहार है। राष्ट्रधर्म और मानव धर्म दोनों का यही संदेश है कि उत्साह और उत्सव पर संयम का अंकुश लगा रहना चाहिए। यह ईद सभी के जीवन में समृद्धि लाएगा और एकता व भाईचारे में हमारे विश्वास को सुदृढ़ करेगा, जो भारत की समग्र सांस्कृतिक विरासत रहा है।
हमारे देश में, त्योहार सदैव ऐसे अवसर होते हैं जिनमें परिवार और मित्र साथ मिलकर खुशियां मनाते हैं लेकिन कोविड-19 विश्वव्यापी महामारी से उत्पन्न परिस्थिति को देखते हुए कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए ही पर्व को मनाएं।