ख़ौफ़ के साये में महिला, पुलिस थाने का चक्कर काट कर हो चुकी परेशान
बिहार पुलिस की कार्यशैली पर लगातार उठता आ रहा है और पुलिस द्वारा फरियादियों की फरियाद नही सुने जाने का आरोप आम हो चुका है,पुलिस की कार्यशैली पर आम लोगो के साथ ही बिहार की विपक्षी पार्टियों द्वारा भी आरोप लगाए जा रहे है।ऐसा ही एक ताजा मामला पटना के मनेर थाना का सामने आया है,जहा एक पीड़ित महिला लगभग एक महीने से प्राथमिकी दर्ज कराने जैसी मामूली कार्य को लेकर थाने का चक्कर काट रही है,थाना पुलिस की सुस्त रवैया को देख पीड़ित महिला सोमवार को पटना एसएसपी के पास गुहार लेकर पहुची है।बतादे की कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा15-16अप्रैल की रात पीड़ित परिवार के घर मे घुसकर हथियार के बल पर मारपीट और छेड़खानी जैसी वारदात को अंजाम दिया गया।
जिसकी सूचना पीड़ित परिवार ने डायल112 को दी और मौके पर पहुची पुलिस ने घटना की जानकारी पीड़ित परिवार सहित स्थानीय लोगो से ली। वावजूद अब तक मनेर थानाध्यक्ष द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज नही की गयी है।पीड़िता के मुताबिक थानाध्यक्ष द्वारा अभद्र व्यवहार कर भगा दिया जाता है और दूसरी ओर मारपीट करने वाले युवकों द्वारा केस दर्ज नही कराने सहित परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है ऐसे में पूरा परिवार दहसत में रहते हुए पुलिस के आलाधिकारियों से गुहार लगाते हुए आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है ।