“बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे” के नाम पर प्रशासन ने की किसानों की फसल चौपट, प्रशासन ने दी सफाई…..
यह खबर औरैया जिले से है यहां बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण के दौरान अधिग्रहण की गई जमीन का अब तक मुआवजा ना दिए जाने और खेतों में खड़ी फसल को जबरन मशीनों से नष्ट करने का आरोप लगाते हुए किसानों का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन की किरकिरी होती नजर आ रही है । दरअसल बिधूना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लिए अधिग्रहण की गई जमीन पर दिन-रात कार्य हो रहा है। जिसमें एक्सप्रेस में निर्माण के दौरान खेतों में खड़ी फसल को भी प्रशासन के द्वारा कटवाया जा रहा है ।जबकि फसल के मालिक किसानों का कहना है कि प्रशासन ने उन्हें फसल काटने तक की मोहलत नहीं दी और अपनी मनमानी करते हुए जबरन नष्ट करे जा रही है। हजारों करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट के तहत बन रहे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के कई किसान ऐसे हैं। जो जेल में बंद है और जमीन का बैनामा नहीं हो सका है ।लेकिन उनकी भी जमीन पर काम शुरू कर दिया गया है। जिसके बाद दर्जनों किसानों ने एक्सप्रेस वे निर्माण के दौरान निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम व सीओ का घेराव करते हुए अपना दुखड़ा रोया। लेकिन प्रशासन के अधिकारी तनिक भी नहीं पसीजे। यह तस्वीरें आप देख सकते हैं ।जिसमें एक महिला हाथ जोड़कर अपनी फसल को नष्ट ना करने के लिए एसडीएम बिधूना और सीओ बिधूना से गुहार लगा रही है। मामला मीडिया में तूल पकड़ने के बाद एसडीएम बिधूना राशिद अली खान ने पूरे मामले में सफाई देते हुए कहा है। कि किसी की फसल नहीं चौपट की जा रही है । जमीन अधिग्रहण के बाद इन किसानों ने जबरन फसल बोई थी जबकि फसल बोने के लिए मना किया गया था और जो किसान जेल में बंद है उनका जेल में खाता बनाकर जमीन का पैसा भेजा जाएगा।
रिपोर्टर-अरुण बाजपेयी औरैया