किसानों के समर्थन में आम आदमी पार्टी इतने फरवरी को मेरठ में करेगी किसान महा पंचायत
अब किसानों के समर्थन में आप पार्टी भी उतरने जा रही है, और सरकार को तीनों कृषि कानून वापस लेने के लिए प्रदर्शन कर किसानों का समर्थन करने का ऐलान कर रही है, आपको बता दें आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आगामी 28 फरवरी को मेरठ में किसानों के समर्थन में किसान महा पंचायत का आयोजन करने जा रही है जिसकी तैयारियों को लेकर आज सहारनपुर में सांसद व प्रदेश प्रभारी संजय सिंह पहुंचे जिनके सहारनपुर आगमन पर सभी आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अपने मवी कला, दिल्ली रोड, पैरामाउंट स्थित कार्यालय पर सांसद संजय सिंह का सदस्य राष्ट्रीय परिषद योगेश दहिया व अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारे लगाते हुए उनका स्वागत किया इस अवसर पर मीडिया से रूबरू होते हुए सांसद संजय सिंह ने कहा की तीनों कृषि विधेयक के माध्यम से केंद्र सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली है जिसका प्रभाव केवल किसानों पर ही नहीं है बल्कि देश की तमाम जनता पर पड़ेगा और आर्थिक व्यवस्था भी अछूती नहीं रहेगी पीड़ित जनता में किसानों के मुद्दों पर आम आदमी पार्टी आवाम के साथ है तीनों कृषि कानूनों को केंद्र सरकार की नाकामी का पुलिंदा ही सरकार को बदल कर एक बार फिर राजनीतिक बदलाव दिखाएगा और दुर्भाग्य की बात है कि रामराज्य व सुशासन की दुहाई देने वाली भाजपा आज एशियाड में केवल चंद उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाना चाहती है।
ये भी पढ़ें-कांग्रेस महासचिव प्रियंका ग़ांधी वाड्रा का मुज़फ्फरनगर दौरा आज
जिसे देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी बल्कि करारा जवाब देगी आम जनता के साथ किसान और मजदूर के सामने ढेरों समस्याएं हैं सरकारी उद्यमों की नीलामी की जा रही है ऐसे हालात निश्चित रूप से बड़ा सवाल है जिस पर आवाम को गंभीरता से सोचना होगा और यह भी समझना होगा कि आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार के दिल्ली मॉडल से आवाम वह देश का भला होगा आने वाला कल भी आम आदमी का होगा और उत्तर प्रदेश मैं शासन व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है किसानों को गन्ने का बकाया भुगतान मिला नहीं है और तीन कृषि कानून थोप कर किसानों को बर्बाद करने का काम किया जा रहा है जिसे आम आदमी पार्टी कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी हम किसानों के समर्थन में आगामी 28 फरवरी को मेरठ के अंदर किसान महा पंचायत का आह्वान कर रहे हैं और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के माध्यम से हम लोगों को जगाने के लिए गांव दर गांव घूम रहे हैं और यह पूरी तरह साफ है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार के मॉडल से ही प्रदेश की आवान का भला होगा।