मॉनसून में बच्चों को डेंगू, मलेरिया सहित हो सकती हैं ये बीमारियां : जानिए लक्षण, इलाज और बचाव

चिलचिलाती गर्मी से राहत देने वाला मॉनसून बच्चों में कई स्वास्थ्य समस्याओं (Health Problems) का कारण बन सकता है. जानकार बताते हैं कि तापमान में अचानक गिरावट, हाई ह्यूमिडिटी और बारिश के बाद रुके हुए पानी से हवा, पानी और मच्छर जनित कई तरह की बीमारियां होती हैं, जो सभी उम्र के बच्चों को प्रभावित करती हैं. इंडियन एक्सप्रेस डॉटकॉम की खबर के मुताबिक, मदरहुड अस्पताल, खारघर में कंसल्टेंट पीडियाट्रिशन डॉ प्रशांत मोरालवार बताते हैं, “डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और तेज बुखार, जैसी बीमारियां शरीर में तेज दर्द, चकत्ते, उल्टी और पेट दर्द से जुड़ी हैं. और गंभीर लक्षणों जैसे पेट दर्द, लगातार उल्टी और डेंगू के मामलों में रक्तस्राव (Bleeding) होने पर तत्काल डॉक्टर की जरूरत होती है. ”

दूषित भोजन और पानी के कारण भी मच्छरों और कीड़ों से फैलने वाले संक्रमण हो सकते है. डॉ मोरालवार ने कहा, “खाने और पानी से होने वाली बीमारियां भी नवजात और बच्चों में डिहाइड्रेशन का कारण बनती हैं.”

लक्षण

सामान्य सर्दी और फ्लू के साथ थकान, बुखार और शरीर में दर्द होता है, आमतौर पर यह एक सप्ताह से भी कम समय तक रहता है. डॉक्टर के मुताबिक, एक बच्चा जो फ्लू से पीड़ित है उसे सूप जैसे गर्म तरल पदार्थ दिए जाने चाहिए, और पर्याप्त आराम करना चाहिए. उसे अन्य बच्चों के निकट संपर्क में नहीं आना चाहिए. इसके अलावा बार-बार हाथ धोना और खांसते या छींकते समय मुंह और नाक को ढंकना जरूरी है. ऐसा भी देखा गया है कि बढ़ती नमी और फंगस के कारण बच्चों में एलर्जी और अस्थमा की स्थिति पैदा हो सकती है.

इलाज
समय पर पीडियाट्रिशन से संपर्क करें. इसका इलाज आराम और उचित मात्रा में तरल पदार्थ लेना है. बच्चों को ओआरएस और अन्य तरल पदार्थ जैसे दाल का पानी, छाछ देने की भी सलाह दी जा सकती है.

रोकथाम
विशेषज्ञों का कहना है कि पैरेंट्स को खाने और सफाई की आदतों को लेकर सभी सावधानियां बरतनी चाहिए. वॉकहार्ट हॉस्पिटल के लीड पीडियाट्रिक क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डॉ अंकित गुप्ता भी इसे लेकर कुछ बातें कहते हैं.

उन्होंने बताया कि “बच्चे की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए उसे फल, दूध, अंडे और बादाम से भरपूर डाइट दें. खाने से पहले फलों और सब्जियों को अच्छी तरह से धोना चाहिए. पीने के पानी को उबालकर या आरओ/यूवी द्वारा फिल्टर कर पीना चाहिए. मसालेदार और मीठे खाद्य पदार्थों से बचें, खासकर स्ट्रीट फूड. घर में बना खाना ही खाएं. सुनिश्चित करें कि आपका बच्चा खाने से पहले और शौचालय का उपयोग करने के बाद अपने हाथ धोता है. इसके अलावा बारिश में भीगने के बाद गर्म पानी से नहाना बच्चे को कीटाणुओं से छुटकारा पाने में मदद कर सकता है. वायरल संक्रमण के रिस्क को कम करने के लिए भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. अपनी नाक और मुंह को अपने हाथ से धोए बिना न छुएं.’

डॉ गुप्ता ने आगे बताया कि डेंगू के मच्छर रुके हुए साफ पानी में पैदा होते हैं, इसलिए सुनिश्चित करें कि पानी कूलर, फूलों के बर्तनों या घर के पास जमा न हो. यदि आपके बच्चे में उल्टी, सुस्ती, पेट दर्द, या पेशाब में कमी जैसे लक्षण हैं, तो पीडियाट्रिशन से सलाह लें. फ्लू के खिलाफ वैक्सीनेशन की सलाह भी दी जाती है.

कुछ अन्य उपायों में शामिल हैं

– सुनिश्चित करें कि बाहर निकलते समय बच्चा पूरी बाजू के कपड़े पहने
– मच्छरों से बचाव के लिए स्प्रे का इस्तेमाल करें
– बारिश में उचित जूते पहनना और बारिश के पानी में चलने के बाद पैर धोना.
– एलर्जी से बचाव के लिए नियमित रूप से चादरें, कंबल और अन्य घरेलू सामान धोना और बदलना.

Related Articles

Back to top button