हिमाचल में हर चौथा शख्स कोरोना संक्रमित, 24 घंटें में 66 मौतें, 4977 केस
शिमला. हिमाचल प्रदेश में कोरोना (Corona virus) इस कदर कहर बरपा रहा है कि हर चौथा व्यक्ति संक्रमित पाया जा रहा है. बुधवार को प्रदेश में 66 लोगों की मौत और 4977 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. कांगड़ा जिले में 15, हमीरपुर 12, सोलन नौ, शिमला (Shimla) आठ, सिरमौर छह, ऊना पांच, मंडी छह, कुल्लू, चंबा और बिलासपुर में एक-एक संक्रमितों की मौत हुई है. लगातार बढ़ते मामलों के चलते अब सरकार की चिंता बढ़ गई है. हालाकि, राहत की बात यह है कि हिमाचल में जल्द ही अब 18 से 44 साल के लोगों के लिए वैक्सीनेशन (Vaccinations) का आगाज होने वाला है.
हर चौथा शख्स संक्रमित
हिमाचल में कोरोना की जांच के लिए बुधवार को 16859 लोगों के सैंपल लिए गए थे, इनमें से 4977 लोग संक्रमित मिले हैं. ऐसे में हिमाचल में हर चौथा शख्स कोरोना संक्रमित मिल रहा है. सूबे में हर घंटे में तीन लोगों की कोरोना से मौत हो रही है.
कहां-कहां कितने केस आए
कांगड़ा जिले में लगातार कोरोना का कहर जारी है. यहां बुधवार को 1419, मंडी 1167, सिरमौर 364, सोलन 408, बिलासपुर 352, चंबा 308, ऊना 229, हमीरपुर 377, शिमला 181, कुल्लू 105, किन्नौर 42 और लाहौल-स्पीति में 25 नए मामले आए हैं. अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 145736 पहुंच गया है. इनमें से अब तक 104686 संक्रमित ठीक हो चुके हैं. सक्रिय कोरोना मामले अब 38954 हो गए हैं और 2055 संक्रमितों की मौत हुई है.
कहां कितने एक्टिव केस
बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 2865, चंबा 1945, हमीरपुर 3041, कांगड़ा 11893 , किन्नौर 445, कुल्लू 986, लाहौल-स्पीति 304, मंडी 4692, शिमला 3397, सिरमौर 2999, सोलन 3950 और ऊना जिले में 2437 पहुंच गई है. बीते 24 घंटों में 2187 संक्रमित ठीक हुए हैं.