गाजियाबाद में गुरुद्वारे ने शुरू किया ऑक्‍सीजन लंगर, मरीजों को दी जा रही है ऑक्‍सीजन

गाजियाबाद. जिले  में कोरोना  के बेकाबू हो रहे हालातों को देखते हुए इंदिरापुरम (Indirapuram) के गुरुद्वारे (gurudwara) ने अनूठी पहल शुरू की है. गुरुद्वारा संचालकों ने ऑक्‍सीजन लंगर (Oxygen Langar) शुरू किया है. लंगर में कोरोना मरीजों (corona patients) को ऑन रोड (On Road) ऑक्‍सीजन दी जा रही है. लोग अपने मरीज को लेकर जाकर तुरंत आक्‍सीजन दिलवा रहे हैं. यह सेवा शुक्रवार रात शुरू की है और अब तक करीब 35 लोगों को आक्‍सीजन दी जा चुकी है. संचालकों को कहना है कि प्रशासन इसमें मदद करें और आक्‍सीजन की सप्‍लाई लगातार दिलवाना सुनिश्चित करें, जिससे रोजाना कई लोगों की जान बचाई जा सकती है.

इंदिरापुरम के गुरुद्वारे में ऑक्‍सीजन लंगर का संचालन करने वाले खालसा हेल्‍प इंटरनेशनल के फाउंडर गुरुप्रीत सिंह ने बताया कि शहर में आक्‍सीजन न मिलने की वजह से लगातार हो रही मौत को देखते हुए ऑक्‍सीजन लंगर चलाने का निर्णय लिया गया है. उनकी संस्‍था ने करीब 40 आक्‍सीजन सिलेंडर और आक्‍सीजन देने में इस्‍तेमाल होने वाले उपकरण जुटाए. इसके साथ ही बगैर देर किए रात में ही ऑक्‍सीजन लंगर चालू कर दिया गया है.

 

Related Articles

Back to top button