प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग ने किया एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर का निरीक्षण
एटा– प्रभारी मंत्री अतुल गर्ग द्वारा सोमवार को प्रातः कलक्ट्रेट पहुंचकर एकीकृत कोविड कमाण्ड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया गया। प्रभारी मंत्री ने निरीक्षण के दौरान पाया गया कि आई0सी0सी0सी0 में 11 फोनलाईन्स लगी हुई है।
आई0सी0सी0सी0 के प्रभारी अधिकारी एडीएम वित्त एवं राजस्व सुनील कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि तीन सिफ्टों में कुल 30 कर्मचारियों एवं दो सहायक प्रभारी अधिकारियों को तैनात किया गया है। आई0सी0सी0सी0 के माध्यम से आने वाले फॉन कॉल्स को अलग-अलग निर्धारित प्रारूप पर केटेगराइज किया जाता है, तदोपरान्त संबंधित विभागों, मेडीकल टीम के माध्यम से प्रभावी कार्यवाही की जाती है। कल दिनांक 23 मई को जनपद में 2567 व्यक्तियों की कोरोना की जांच आरटीपीसीआर, एण्टीजन किट के माध्यम से की गई। इस दौरान कुल 18 केस पॉजिटिव प्राप्त हुए हैं, जनपद में वर्तमान में सक्रिय केस 523 हैं।
प्रभारी मंत्री ने आई0सी0सी0सी0 में तैनात कर्मचारियों से आई0सी0सी0सी0 में किस प्रकार के कॉल्स आते हैं एवं आने वाले कॉल्स पर क्या कार्यवाही की जा रही है सहित अन्य विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। उन्हांंने निर्देश दिए कि आई0सी0सी0सी0 को और अधिक सुविधाजनक बनाया जाए।
इस अवसर पर डीएम डा0 विभा चहल, एसएसपी उदय शंकर सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व सुनील कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, डिप्टी कलेक्टर विवेक राजपूत, सहायक प्रभारी अधिकारी आईसीसीसी दुर्गेश यादव सहित अन्य अधिकारीगण एवं भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन, महामंत्री सुशील गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण आदि मौजूद रहे।