आगरा में पुलिस कस्टडी में सफाईकर्मी की मौत, अखिलेश बोले- भाजपा सरकार में पुलिस ही अपराध करेगी तो कैसे रुकेगा अपराध
आगरा में पुलिस कस्टडी में सफाईकर्मी की मौत हो गई। थाना जगदीशपुरा के मालखाने से 25 लाख रुपये की चोरी के मामले में शक के घेरे में आये सफाईकर्मी को मंगलवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। देर रात पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान उसकी मौत हो गयी। बाल्मीकि समाज के लोगों के विरोध के चलते थाना जगदीशपुरा को छावनी बना दिया गया है।
हार्ट अटैक से मौत की आशंका
प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत के कयास लगाए जा रहे हैं। उसके घर से पुलिस को चार लाख रुपये बरामद हुए थे। एसएसपी मुनिराज के अनुसार पूछताछ के दौरान उसने चोरी की वारदात कबूल की थी और इसी बीच उसकी तबियत खराब हुई है और इलाज के दौरान मौत हो गयी है। बवाल की आशंका से आस पास के जिलों से भी पुलिस फोर्स मंगाया गया है।
अखिलेश यादव ने किया ट्वीट
उधर, मामले को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में पुलिस खुद ही अपराध कर रही है तो अपराध कैसे रुकेगा। सच छिपाने के लिए गिरफ्तार सफाई कर्मी की हत्या की गई है। हत्यारे पुलिस कर्मियों पर हो सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।