11 दिन में अखिलेश ने किया 4200 किलोमीटर की यात्रा, जानिए उत्तर प्रदेश में कहां-कहां गए
उत्तर प्रदेश, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव 2021 के जनवरी के पहले महीने के 11 दिन में ही उत्तर प्रदेश के 42 सौ किलोमीटर का भ्रमण कर चुके हैं
अखिलेश लगातार उत्तर प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और यह दौरा पूर्वांचल बुंदेलखंड अवध और पश्चिम उत्तर प्रदेश का हुआ है
आपको बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए अखिलेश लगातार जमीन पर अपनी जाकर अपने कार्यकर्ताओं को मजबूत कर रहे हैं और जनता से सीधा रूबरू हो रहे हैं|
अखिलेश ने 2021 के नए साल पर अपनी यात्रा चित्रकूट से शुरू की चित्रकूट से अखिलेश वादा होते हुए फतेहपुर रायबरेली होते हुए लखनऊ पहुंचे अखिलेश की यह यात्रा तीन दिवसीय यात्रा थी|
अखिलेश की दूसरी यात्रा लखनऊ से बनारस और फिर बनारस से जौनपुर और जौनपुर से वापस बनारस बनारस से कानपुर कानपुर से वापस लखनऊ की थी, जो कि एक दिवसीय यात्रा थी|
अखिलेश की तीसरी यात्रा श्रावस्ती की थी इस दौरे में अखिलेश लखनऊ से बाराबंकी होते हुए बहराइच के रास्ते श्रावस्ती पहुंचे श्रावस्ती से अखिलेश गोंडा पहुंचे और गोंडा से वापस बाराबंकी होते हुए लखनऊ पहुंचे, यह यात्रा दो दिवसीय यात्रा थी|
ये भी पढ़ें – अखिलेश, सैफई में फहराएंगे 26 को इतना ऊंचा तिरंगा, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
अखिलेश की चौथी यात्रा बरेली की थी जहां अखिलेश लखनऊ से बरेली पहुंचे और बरेली से रामपुर, रामपुर से वापस बरेली शाहजहांपुर सीतापुर होते हुए लखनऊ,यह यात्रा दो दिवसीय यात्रा थी|
अखिलेश की पांचवी यात्रा फतेहपुर की थी अखिलेश लखनऊ से फतेहपुर पहुंचे और फतेहपुर से सैफई सैफई से कन्नौज होते हुए अखिलेश लखनऊ आएंगे, यह दौरा अखिलेश का तीन दिवसीय दौरा है|
इन सभी यात्राओं का अनुमानित दूरी 4200 किलोमीटर है|