रामपुर में यूं हुआ इमरान खान का सर कलम!
उत्तर प्रदेश(UP) के रामपुर(Rampur) जिले में रविवार दोपहर को अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के पुतले का सर कलम कर पाकिस्तान के झंडे में आग लगा दी। 370 हटने से बौखलाए पाकिस्तान की हरकतों पर गुस्सा दिखाते हुए रामपुर के लोगों ने ये कदम उठाया। ये विरोध प्रदर्शन अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान के नेतृत्व में भारतीय मुसलमानो द्वारा किया गया।
रामपुर के मिस्टन गंज इलाके में रविवार दोपहर अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ(Akhil Bhartiya Muslim Maha Sangh) द्वारा पाकिस्तान का विरोध किया गया। अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान(Farhat Ali Khan) के नेतृत्व में हुए इस विरोध के दौरान मिस्टन गंज के चौराहे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान(Imran Khan) के पुतले का सर धड़ से अलग कर रोष प्रकट किया। इसके साथ ही इलाके में पाकिस्तान(Pakistan) के झंडे में आग लगा दी गई। इसको लेकर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत खान ने कहा कि कश्मीर पर केंद्र सरकार का फैसला सही है। कश्मीर से कई जगह से कर्फ्यू भी हटा दिया गया है। जो पाकिस्तान के मंत्री जंग की धमकियां दे रहे हैं, हम उन्हें सन्देश देना चाहते हैं कि अगर अगर वो जंग के लिए तैयार है तो हिंदुस्तान और इसकी की जनता भी जंग के लिए तैयार है।’ इसके साथ ही फरहत अली खान ने केंद्र सरकार से सर्जिकल स्ट्राइक या एयरस्ट्राइक नहीं बल्कि कश्मीर की तरह पाकिस्तान को भी भारत का हिस्सा बना लेने की मांग कर दी। उन्होंने कहा कि ‘अब सर्जिकल स्ट्राइक नही चाहिए, बल्कि पाकिस्तान भी इस देश का हिस्सा होना चाहिए।’