23 जून को अहम बैठक, देसी वैक्सीन को जल्द मिल सकती है WHO की मंज़ूरी

नई दिल्‍ली. देश में तेजी से बढ़ती कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या को देखते हुए वैक्‍सीन (Vaccine) को बड़े सुरक्षा कवच के रूप में देखा जा रहा है. इसी बीच अच्‍छी खबर ये है कि भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोरोना वैक्सीन Covaxin को जल्द ही विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की ‘इमरजेंसी यूज़ लिस्टिंग’ में शामिल किया जा सकता है. इस दिशा में 23 जून को एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है, जिसे प्री सबमिशन बैठक कहा जाता है.

WHO के आधिकारिक दस्तावेज़ के अनुसार भारत बायोटेक के ‘एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट’ यानी शुरुआती आवेदन को मंज़ूरी मिल गई है. 19 अप्रैल को वैक्सीन निर्माता की ओर से आवेदन दिया गया था. बता दें कि सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्ड को 15 फरवरी को WHO की इमरजेंसी यूज़ लिस्टिंग में शामिल कर लिया गया था.

भारत बॉयोटेक की वैक्सीन को अब तक 14 देशों में इमरजेंसी यूज़ के लिए मंज़ूरी मिल चुकी है, 50 अन्य देशों में इसकी प्रक्रिया जारी है. पिछले महीने विदेश सचिव की मौजूदगी में एक अहम बैठक हुई थी, जहां स्वास्थ्य मंत्रालय और बायोटेक्नोलॉजी विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए. इस बैठक में Covaxin को जल्द WHO की मंज़ूरी के लिए रणनीति पर चर्चा हुई.

Related Articles

Back to top button