महाभियोग: ट्रम्प बचाव पक्ष के वकील से नाखुश

वाशिंगटन, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने महाभियोग पर सुनवाई के पहले दिन बचाव पक्ष के वकील की ओर से दी गयी दलील पर अप्रसन्नता जतायी है।

सीएनएन ने इस मामले से परिचित दो लोगों के हवाले से बताया किट्रम्प अपने वकील ब्रूस कैंटर की शुरुआती दलील से इतने निराश थे कि वह लगभग चिल्ला रहे थे।

ये भी पढ़े – अमेरिका ने उत्तराखंड आपदा पर जताया शोक

बिल कैसिडी, जॉन कॉर्निन और टेड क्रूज जैसे रिपब्लिकन सांसद पहले ही सार्वजनिक रूप से श्री ट्रम्प की कानूनी टीम की इस बात के लिए आलोचना कर चुके हैं कि वह सुनवाई के दौरान इस पर ठाेस दलील नहीं रख पायी कि एक पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग की सुनवाई संवैधानिक है या नहीं।

ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग की सुनवाई को संवैधानिक घोषित करने के लिए सीनेट में मंगलवार को मतदान हुआ जिसमें इसके पक्ष में 56 और विपक्ष में 44 मत डाले गये। छह रिपब्लिकन सांसदों ने मतदान में डेमोक्रेटिक पार्टी का साथ दिया।

Related Articles

Back to top button